LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गमछा से गला घोंट भतीजे ने की चाचा की हत्या

आरोपी गिरफ्तार

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया।कल दिनांक 27.06.2025 को गाँव सिरजम थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया में जरिये 112 सूचना मिली थी कि वहां गाँव से बाहर हीरा लाल यादव जिनकी उम्र लगभग 48 साल है वहां जहाँ वो रात को सोया करते थे, मृत पाये गये हैं । इस सूचना पर थाने की पुलिस वहां मौके पर गयी थी और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम कराया गया था । आज पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आयी, जिसमें यह पाया गया कि उनकी हत्या की गयी है और गला घोंटकर उनकी हत्या की गयी हैं । इसमें विस्तृत इन्वेस्टिगेशन किया गया और इसमें यह पता चला कि इनका सगा भतीजा जिसका नाम रामनिवास यादव है, उसी ने विगत रात्रि को ही उनका एक गमछे से गला दबाकर उनकी हत्या की थी और हत्या की वजह यह थी कि मृतक का कोई अपना वारिस नही है तो मृतक ने रामनिवास के परिवार को अपनी जमीन विरासत में दे दी थी । लेकिन हाल ही में मृतक ने अपनी थोड़ी सी जमीन किसी को बैनामा कर दी थी । इसी कारण यह अभियुक्त नाराज था और इसी नाराजगी में उसने विगत रात्रि को घटना कारित करी थी । अभियुक्त पुलिस हिरासत में है और उसने जुर्म का इकबाल कर लिया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!