दों किशोर लापता, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द किया।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
फरेंदा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो किशोरों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। बरातगाढ़ा टोला बढ़ईपुरवा की रहने वाली माया देवी ने 27 जून को अपने 15 वर्षीय बेटे सिकंदर और पड़ोसी के 15 वर्षीय बेटे चंदन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशुतोष पाठक के नेतृत्व में कांस्टेबल रामजनम वर्मा और धीरेंद्र यादव की टीम ने दोनों किशोरों की तलाश की। 28 जून को रात करीब 12:49 बजे दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।दोनों किशोरों की सकुशल वापसी पर परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। यह मामला फरेंदा थाने में धारा 137(2) BNS के तहत दर्ज किया गया था।



