पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार चल रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान यह कार्रवाई हुई।फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशुनपुर निवासी 52 वर्षीय राजेन्द्र चौधरी को पकड़ा। आरोपी को 29 जून को दोपहर 2:45 बजे आनंद नगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक गंगाराम यादव और कांस्टेबल आज्ञाराम की टीम मौजूद थी। यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 190/2025 धारा 105 बीएनएस से जुड़े मामले में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी फरेंदा दीपशिखा वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को यह सफलता मिली। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।



