श्यामदेउरवा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
श्यामदेउरवा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित रहमतुल्लाह (32 वर्ष) को रविवार को गिरफ्तार किया है। रहमतुल्लाह गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में पिछले साल अक्टूबर से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह और पनियरा थाने के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी रहमतुल्लाह संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बनरहवा पुल के पास से रहमतुल्लाह को पकड़ा। वह महराष्ट्र के ठाणे शहर के फातिमा नगर में अनमोल होटल के पास भी रहता था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, पनियरा के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, सर्विलास प्रभारी अंकित सिंह, एसओजी प्रभारी योगेश सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव और कॉन्स्टेबल सतीश चौधरी व जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।



