पुलिस नेभटके हुए चार साल के मासूम को परिजनों से मिलाया।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
ठूठीबारी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए भटके हुए चार साल के मासूम बच्चे को सकुशल परिजनों से मिलवा कर मानवीय जारी किया है।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रणव ओझा ने बताया कि 28 जून की शाम करीब सात बजे ठूठीबारी में एक बच्चा भटकता मिला। बच्चे की पहचान के लिए एसआई दिव्य प्रकाश, हेड कांस्टेबल मानिकचन्द्र, कांस्टेबल अंशुम यादव व निलेश पाण्डेय ने कस्बे कई लोगों से संपर्क किया गया। काफी लोगों से जन संपर्क और मशक्कत के बाद बच्चे की पहचान मिश्री पुत्र रोहित उम्र 04 वर्ष निवासी पिपरिया, थाना ठूठीबारी के रूप में हुई। जिसके बाद बच्चे के चाचा लड्डू प्रजापति उर्फ सर्वेश प्रजापति को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे चाचा ने पहचान के बाद बच्चे को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम के इस मानवीय कार्य की सराहना की जा रही है।



