अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

पंखे में दुपट्टे के सहारे लटका मिला विवाहिता का शव।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, बृजमनगंज महराजगंज

 

कोल्हुई कस्बे में एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक विवाहिता का शव उसके कमरे में दुपट्टे से फंदे पर लटकता मिला।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार मृतका अफसरी की शादी को एक वर्ष ही हुआ था,  उसका पति अरबाज रोजी रोटी के लिए मुंबई में रहता है।

शनिवार शाम को अफसरी ने अचानक अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर में घर वालों ने उसे आवाज देना शुरू किया जिस पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर  लोग घबरा गए और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अफसरी दुपट्टे से फंखे के सहारे लटकी हुई थी।

घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं है तो दूसरी तारफ लोग सहमे भी है। थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उनकी शादी को अभी एक वर्ष ही हुआ था, इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया जिससे सभी पहलुओं पर जांच की जा सके।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की युवती ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या हुई है। परिजनों ने बताया है कि अरबाज और अफसरी की शादी पिछले साल हुई थी, और शादी के कुछ समय बाद ही अरबाज रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई चला गया था।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!