खेमादेई में बहुउद्देशीय सहकारी समिति का पुनरलोकार्पण

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। आज लार विकास खंड के खेमादेई स्थिति बहु उद्देशीय सहकारी समिति का हुआ काया कल्प का काम पूरा हो गया।कायाकल्प के बाद आज एक समारोह में उसका पुनरलोकार्पण हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह उर्फ़ मुरारी सिंह ने की।
देवरिया जिले के विकासखंड लार के खेमादेईं में बहुद्देशीय सहकारी समिति का जीर्णोद्धार के बाद आज पुनः लोकार्पित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह उर्फ़ मुरारी सिंह ने किया। इस अवसर शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के नेता भानु प्रताप सिंह, चूरिया निवासी राजेश सिंह, प्रधानसंघ के अध्यक्ष आस नारायण सिंह , ग्राम प्रधान नेमा भोला सिंह , प्रधान परासी चकलाल मन्नू गुप्ता , प्रधान ख़ेमादेई सुनील जायसवाल , क्षेत्र पंचायत सदस्य मन्नू सिंह , संतोष राजभर , अंशु सिंह , एडीओ शिवेंद्र मौर्य, युवा मोर्चा के नेता शैलेश सहाय , सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित नागरिक उपस्थित थे।



