चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह पर युवक ने फेंकी स्याही
मऊ | उत्तर प्रदेश के घोसी में विधानसभा उपचुनाव का सियासी संग्राम चरम पर है। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की राहें इस चुनाव में आसान होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन पर अराजक तत्वों ने स्याही फेंक दी। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
बता दें कि दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई घोसी विधानसभा पर उपचुनाव 5 सितंबर को होने हैं। 2022 विधानसभा चुनाव के समय दारा सिंह चौहान बीजेपी का साथ छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। इसके बाद अभी हाल ही में उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे।
स्याही फेंके जाने पर जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि घोसी उचपचुनाव में सभी के सारे समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं । हमें हर धर्म का व्यापक समर्थन मिल रहा है। भारी मतों से बीजेपी जीतने जा रही है। इसी बात से हताश और निराश होकर विरोधी इस तरह का काम कर रहा है।