विद्यालय परिसर में हरिशंकर प्रजाति के पौधे की की गई रोपाई ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
वन महोत्सव सप्ताह (1 जुलाई – 7 जुलाई) के अंतर्गत राष्ट्रीय इण्टरमीडिएट कालेज, बाली निचलौल में गुरुवार को हरिशंकरी प्रजातियों के वृक्षारोपण, NCC और छात्रों की नगर रैली, तथा पौध भंडारा का आयोजन भव्य रूप से किया गया |
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य गिरजाशंकर, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, संदीप चौहान रजिस्ट्रार एवं वन विभाग से अजीत कुमार (क्षेत्रीय वन अधिकारी),अभिषेक सिंह (उप क्षेत्रीय वन अधिकारी), राजेश तिवारी, आशीष सिंह कलाम मोहम्मद, मार्कण्डेय पाण्डेय, नवीन उपाध्याय, गणपत की उपस्थिति रहे |
इस अवसर पर हरिशंकरी प्रजातियों — पीपल, पाकड़ (पाकर), और बरगद के पौधे विद्यालय परिसर में रोपित किए गए इन तीनों वृक्षों को भारतीय संस्कृति में पवित्र माना जाता है और पर्यावरणीय दृष्टि से भी इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है |
NCC कैडेट्स और छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए गए और आम जन को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया |
कार्यक्रम की एक विशेष पहल रही — पौध भंडारा, जिसमें स्थानीय लोगों छात्रों व शिक्षकों को निःशुल्क पौधे वितरित किया गया।