LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देवरिया में कमिश्नर व डीआईजी ने अधिकारियों के साथ बैठक की

त्योहार को लेकर सजग है प्रशासन

पांडे एन डी देहाती / स्वाभिमान जागरण

देवरिया। सावन मास की पवित्र कॉवर यात्रा, सुरक्षा  व सुविधा को फोकस करते हुए आज गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज गोरखपुर शिवासिम्पी चिनप्पा ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिले के अधिकारियो के साथ बैठक की।

मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि पूरी सतर्कता बरती जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से तैयारियाँ पूर्ण करने का निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नदियों में बैरीकेटिंग की जाए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे।मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए। अस्थायी विश्राम स्थल, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए, तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था पर जोर दिया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज गोरखपुर शिवासिम्पी चिनप्पा ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में नियमित गश्त और चेकिंग तेज की जाए।
सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा दौरान मंदिरों, धार्मिक स्थलों, और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रणनीति बनाई गई तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और खुफिया तंत्र को सक्रिय करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने मंडलायुक्त एवं डीआईजी को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि किसी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पांडेय, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!