यूरिया खाद के लिए साधन सहकारी समिति पर उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस तैनात।
धान की रोपाई के बाद खाद लिए किसान सुबह से ही लाइन में खड़े रहे लोग, सुबह 11 बजे तक नहीं खुली थी समिति।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
धान की रोपाई के बाद यूरिया की मांग बढ़ गई है, जिसको लेकर शुक्रवार को ठूठीबारी स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ जुटी। सुबह 11 बजे तक पुरुषों के साथ महिलाओं की भी लंबी कतार देखी गई। तमाम किसान खेत से सीधे समिति पहुंचे ताकि उन्हें समय पर खाद मिल सके। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की थी। पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार मशक्कत करते रहे। किसानों ने शिकायत की कि उन्हें कई घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। ग्रामीण इंदर प्रसाद यादव, नंद प्रसाद यादव, जोखन साहनी, नरेंद्र यादव, रामलखन यादव, राम टहल खरवार, वेद प्रकाश पांडेय, यूसुफ खान, सुभान अली आदि लोगो ने मांग की है कि जिला प्रशासन द्वारा यूरिया की उपलब्धता में वृद्धि कर वितरण प्रक्रिया को सरल बनाया जाय। इस बाबत सचिव विक्की यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा सर्वोपरि है। जल्द ही दूसरी रैक से खाद गोदाम में पहुंच जाएगी।



