पुलिस में तीन बोरी यूरिया खाद एक साइकिल किया बरामद।
पुलिस के देख तस्कर नेपाल की तरफ फरार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश में अपराध और तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में निचलौल थाना क्षेत्र के शीतलापुर चौकी प्रभारी ने शुक्रवार को तीन बोरी यूरिया खाद एक साइकिल तस्करी करने के दौरान बरामद कर लिया। चौकी प्रभारी हौसला प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम शीतलापुर खेसराहा में मौजूद था। मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति साइकिल से बीस कड़िया रास्ते से यूरिया खाद लेकर नेपाल जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर अपने जवानों के साथ बताएं हुए रास्ते पर चलकर बीस कड़िया एसएसबी रोड पर पहुंचा तो एक व्यक्ति साइकिल पर भारतीय खाद लेकर नेपाल की तरफ जा रहा था। पुलिस जवानों को देख खाद तस्कर साइकिल और खाद छोड़कर नेपाल की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने बोरियों की तलाशी लिया तो तीन बोरी यूरिया खाद मिला। पुलिस कुछ समय इंतजार किया, तुरंत वह व्यक्ति खाद लेने नहीं आया। जिसे कब्जे में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई हेतु निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल मनीष कुमार राय, संतोष गौड़, विवेक पांडेय, अजीत यादव मौजूद रहे।



