छेड़छाड़ की शिकायत करने गए पिता, पुत्र से मारपीट में आठ नामजद लोगोंपर गंभीर धारा में केस दर्ज।
सीओ निचलौल ने दिए कार्रवाई के निर्देश, गांव में तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ का उलाहना देने पहुंचे पिता पुत्र से मारपीट कर दी गई। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ नामजद आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। नामजद आरोपियों में समीर पुत्र नूरुद्दीन, साहिल पुत्र नूरुद्दीन, नूरुद्दीन की पत्नी अज्ञात,कमरउद्दीन पुत्र हैदर, इमरान पुत्र इसरायल, अरमान पुत्र इसरायल, सलमान पुत्र सरफराज और इम्तियाज पुत्र सरफराज शामिल हैं। सभी आरोपी जमुई कला, थाना ठूठीबारी के निवासी हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ वीएनएस की धारा 74, 331(4), 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 109, 7 व 8 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना दो समुदायों से संबंधित होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह के निर्देश पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया किआठ आरोपितों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज जांच पड़ताल की जा रही है।



