बहू की पिटाई का आरोप ,तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज
निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम खम्हौरा टोला बंजरिया में कर्ज भरने की बात को लेकर एक महिला को उसके मायके में आकर पति, सास और ससुर ने पिटाई कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम ख़ोस्टा थाना चौक निवासिनी नीतू ने बताया है कि वह अपने मायके निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम खम्हौरा टोला बंजरिया आई हुई थी। इस बीच उसके पति, सास और ससुर आए और कर्ज भरने की बात को लेकर बंजरिया स्थित बाग में उसे गाली देते हुए लात मुक्का से उसकी पिटाई कर दिया। इसका विरोध करने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में महिला के पति मनजेश, ससुर छोटे और सास तीनों निवासी ग्राम खोस्टा थाना चौक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



