डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर संगोष्ठी का आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज में भाजपा कार्यालय पर स्थानीय पदाधिकारियों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर संगोष्ठी का आयोजन किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला रहे l कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव ने किया।
सर्वप्रथम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रचलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही संगठन को मजबूत करने और देश के विकास के लिए काम करने का भी संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने संगोष्ठी में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को अपनाने का बचन लिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी का जीवन और उनके कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का ही परिणाम है कि आज हम बिना वीजा और परमिट के जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त भाजपा नेता नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख उदय राज यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, चंदू सिंह, योगेंद्र यादव,सभासद झीनक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, जेपी गौड़, प्रद्युमन सिंह,काजू कनौजिया,जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र चौधरी,प्रधान पाले सहानी सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे



