LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

लार में मोहर्रम का त्योहार सकुशल सम्पन्न

ताजिया जुलूस में अखाड़ेदारों ने दिखाए करतब

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण

देवरिया। जिले के लार में आज मोहर्रम का जुलूस सकुशल सम्पन्न हुआ।

मद्रास टेलर्स की ताजिया को प्रथम स्थान भरटोलिया वार्ड की ताजिया को दूसरा स्थान मिला। मेहंदी में सम्स को प्रथम और भूटेली को दूसरा स्थान मिला। सलेमपुर की उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने मेडल देकर सम्मानित किया।

लार में मुहर्रम के अवसर पर ताजियों का जुलूस रविवार को निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगो ने नही छोड़ेंगे अली का दामन, या हुसैन, या अली के नारे लगा रहे थे। विभिन्न मुहल्लों से निकले ताजिये कस्बे के मेन तिराहे पर एकत्र हुए और निर्धारित रुट से होते हुए पुलिस चौकी, लखु मोड़, सोनराबारी के रास्ते लार थाने पर पहुंचे। अखाड़ा दारों ने अपने करतब दिखाए। सभी ताजिये यहाँ परम्परा में अनुसार मिलान किया ततपश्चात  इन ताजियों को कर्बला पर दफना दिया गया।  प्रशासन के लोग भी सुरक्षा के दृष्टि से मौजूद रहे। भीड़ में शामिल लोग अली का दामन नहीं छोड़ेंगे, नबी का दामन नहीं छोड़ेंगे, अल्लाह हो अकबर आदि नारे लगा रहे थे। यह जुलूस धीरे धीरे कर्बला की तरफ बढ़ती रही। कस्बे में जगह पानी व जलपान की व्यवस्था की गई थी। थाना परिसर में लगे मेले के स्थल पर खानपान समेत अनेक दुकानें लगाई गईं। जिससे मेले जैसा माहौल बन गया था। इस अवसर पर देवरिया के मुख्य राजस्व अधिकारी, एस डी एम, नायब तहसीलदार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, नगर पंचायत लार के चेयरमैन मूसा रजा लारी, आजम लारी, डिब्लू लारी, गया सुदीन लारी, मननवर अंसारी, इंतियाज अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

क़र्बला के मैदान से नहीं हटाए गए ट्रक 

इस वर्ष क़र्बला के मैदान पर पहले से खडे ट्रकों को नहीं हटाया गया। जिसके चलते मेले का जगह कुछ कम पड़ गया था। चुंकि क़र्बला का मैदान थाने के सामने है, इस लिए पुलिस या अन्य विभागों द्वारा पकड़े गए वाहन यहाँ खडे करा दिए जाते हैं। हर वर्ष मोहर्रम के अवसर पर क़र्बला का मैदान खाली करा दिया जाता है।


इंस्पेक्टर उमेश वाजपेई व चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा को लोगों ने दी बधाई 

स्थानीय स्तर के दो पुलिस अधिकारियों इंस्पेक्टर उमेश वाजपेई व चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित समूचे पुलिस स्टाफ को लोगों ने दी बधाई दीं। रात दिन मेहनत करके मोहर्रम का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराया। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!