LIVE TVअपराधदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

पंखे से लटक कर दे दी जान

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

भलुअनी। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के विवेक विश्वकर्मा उर्फ खोशन पुत्र रमाकांत उम्र 30 वर्ष ने आज दिन में लगभग 10 बजे घर के कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली ।बहुत देर तक फटक नहीं खुलने पर परिजनों को जानकारी हुई ।मिली जानकारी की अनुसार पारिवारिक कलह के कारण विवेक ने ऐसा कदम उठाया ।विवेक की दो लड़कियां है ,पत्नी ऊषा का रो रो कर बुरा हाल है ।थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

*पुलिस के उचित कार्यवाही न करने के कारण गई विवेक की जान*
विवेक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने मृतक विवेक के पत्नी ऊषा के दिए तहरीर पर उचित कार्यवाही नहीं की जिसके चलते विवेक परेशान रहने लगा व यह कदम उठाया ।मृतक विवेक की पत्नी ने विगत 18 जून को भलुअनी पुलिस में तहरीर दिया था कि मेरे ससुर के खाते से दो लोगों ने बहला फुसला कर पांच लाख रुपए निकाल लिए है । ऊषा देवी का कहना की पुलिस ने अगर समय रहते कार्यवाही की होती तो विवेक की जान बच सकती थी । भलुअनी थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है ,जल्द उचित कार्यवाही होगी ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!