लार पुलिस को मिली सफलता, पिकप से 32 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद
पुलिस रात्रिगस्त का परिणाम, लोकेशन देने वाले भी धराये

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पुलिस की रात्रिकालीन गस्त का परिणाम सामने आ गया।
मेहरौना चेक पोस्ट पर सब्जी लदे पिकप से शराब बरामद, चालक फरार
लार कस्बा में कच्छा बनियान पहने दो बाइक सवार युवक आगे आगे दे रहे रहे थे लोकेशन
वाहन खड़ा कर फरार हुआ चालक
युवकों के फोन डिटेल से खुलेगा पूरा राज
दोनों युवक पुलिस हिरासत में
देवरिया। लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी स्टॉफ की सक्रियता से एक पिकप को पुलिस ने बरामद किया। पिकप पर ऊपर सब्जी और नीचे शराब लदी मिली। शराब तस्करी का यह भंडाफोर पुलिस की रात्रि गस्त का परिणाम है।
बीती रात लगभग ढाई बजे जब लार कस्बा में जब पुलिस टीम रात्रि गस्त में थी तो कच्छा बनियान पहने दो बाइक सवारों को हेलमेट में देखकर पुलिस को संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि युवक कच्छा बनियान में थे। कोई व्यक्ति कच्छा बनियान में बाईक पर दिखेगा तो पुलिस उसे स्थानीय समझ कर नहीं रोकेगी लेकिन हेलमेट लगाने पर पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर गाडी के कागज माँगने लगी तो संदेह हो गया। दोनों कोई कागज नहीं दिखा सके। इधर कस्बा पुलिस बाइक सवारों को चेक कर रही थी तो उनके पीछे ही एक पिकप कस्बा से मेहरौना की ओर निकली। पिकप चालक को आशंका हो गयी कि बाइक सवार पकड़ गए होंगे तो पूरा राज उगल देंगे। वह डरा हुआ था, तब तक सामने मेहरौना चेकपोस्ट पड़ा। वहां भी पुलिस थी। पुलिस ने वाहन रोकने का संकेत दिया। चालक ने वाहन रोका। पुलिसकर्मी ऊपर चढ़कर सब्जियों के बोरे पलट कर जाँच कर रहे थे इस बीच चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस जाँच में सब्जियों के बोरों के नीचे शराब मिली। पिकप पकड़ कर थाने चली गयी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक पिकप से सब्जी के नीचे छुपा कर बिहार ले जाई जा रही 32 पेटी शराब बरामद की गयी है। जब लार में कच्छा बनियान के साथ हेलमेट पहने दो युवकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे भी उसी गैंग के सदस्य हैं। पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।



