सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज जिले की सलेमपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर विवेक राठौर नामक आईडी से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक पोस्ट की जाँच थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा की गयी । जाँच के क्रम में उक्त पोस्टकर्ता की पहचान विवेक कुमार पुत्र मधुलाल साकिन रजडीहा थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के रुप में हुई । थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा उक्त पोस्टकर्ता विवेक कुमार के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र मधुलाल साकिन रजडीहा थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



