देवरिया
दरवाजे से मोटरसाइकिल चोरी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
मईल । स्थानीय थाना क्षेत्र के अण्डिला गांव निवासी एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोर दरवाजे से चुरा ले गए ।इस सम्बन्ध में अण्डिला गांव निवासी हिमांशु उपाध्याय पुत्र राम तपस्या ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनकी मकान गांव के मुख्य मार्ग पर है ।बीती रात वह अपनी मोटरसाइकिल दरवाजे पर खड़ी करके सोने चले गए ।सुबह उठने पर मोटरसाइकिल गायब थी ।पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।



