वाहन लूट का आरोपी गिरफ्तार, तीन बाईक बरामद

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जनपद देवरिया के थाना भटनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सल्लहपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र बागेश्वर राय द्वारा दिनांक 08.07.2025 को थाना स्थानीय पर दी गयी तहरीर कि दिनांक 07.07.2025 की रात्रि में अनिल राम आदि द्वारा सल्लहपुर मोड़ के पास उन्हें घेरकर उनके साथ मारपीट कर उनकी मोटर साइकिल बजाज प्लाटिना वाहन सं0 UP 56 D 9611 को छीन कर भाग गए जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भटनी पर मु0अ0सं0 158/2025 धारा 309(6), 324(4), 3(5) बीएनएस का अभियोग अनिल राम सहित 04 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री शिव प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना भटनी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 158/2025 धारा 309(6),324(4),3(5) BNS से सम्बन्धित 01 अभियुक्त अनिल राम पुत्र कन्हैया राम साकिन पिपरा थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) को मुखबिर की सूचना पर सल्लहपुर महुरांव स्थित ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिलें क्रमशः 01. मोटरसाइकिल R15 बिना नम्बर प्लेट की, 02. अपाची मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP 52 BP 7374 तथा 03. मोटरसाइकिल पैशन एक्स प्रो वाहन सं0 UP 52 AB 6092 को बरामद किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही से वहीं झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी घटना में लूटी गयी मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना वाहन सं0 UP 56 D 9611 बरामद करते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।




