उत्तर प्रदेशमहाराजगंज
टैम्पू पलटने से दो लोग घायल एक रेफर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज
- चिउटहा मार्ग पर बुधवार को एक टेम्पो पलट गया। इस हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए।
कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम बलहिखोर निवासी कुंदन की टेम्पो पर ठूठीबारी थानाक्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी चिनक बैठकर आ रहा था। इस बीच अचानक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चिनक का दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया और कुंदन भी घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिनक को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



