अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर की गई हत्या, तीन आरोपी हिरासत में।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
कटहरा गांव में मंगलवार रात 8 बजे जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति बुढ़ई संत की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र अशोक की तहरीर पर वकील, उसके पुत्र आकाश व गोलू, पत्नी रीमा, रिश्तेदार अमित और अमित के जीजा पर हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और शेष की तलाश जारी है। अशोक के मुताबिक आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि जांच जारी है तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



