उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत गांव-गांव रोपे गए पौधे।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

जलवायु परिवर्तन के बढ़ते दुष्प्रभाव एवं पर्यावरण संकट से निपटने के लिए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक पेड़ मां के नाम ” महाभियान के तहत बुधवार को घुघली ब्लाक के गांव गांव पौधे लगाए गए।

घुघली क्षेत्र के बसंतपुर गांव पशु चिकित्सालय प्रांगण एवं विद्यालय में ग्राम प्रधान अनामिका सिंह ने पौधे लगाए। इस अवसर उनके साथ एडीओ कृषि वशिष्ठ कुशवाहा, एडीओ पीपी केदार नाथ द्विवेदी, एडीओ सुधीर श्रीवास्तव, सेक्रेटरी अवनीश वर्मा एवं पूर्व प्रधान सिद्धार्थ सिंह सहित ने ग्रामीणों ने पौधे लगाए। ग्राम घघरुआ खंडेसर में ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह ने पौधे लगाए। बांसपार मिश्र में ग्राम प्रधान रीता मिश्रा, पिपरा मुंडेरी में ग्राम प्रधान चंपा देवी एवं रामाज्ञा सिंह, रामपुर बल्डीहा में ग्राम प्रधान फूलकुमारी, विशुनपुर गबडुआ में ग्राम प्रधान ज्वाला चौधरी, पतालकुई में ग्राम प्रधान रवि पांडेय, गोडधोवा गांव में ग्राम प्रधान शैलेन्द्र दुबे ने पौधे लगाए। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय बरवा विद्यापति में प्रधानाध्यापक रामचंद्र कन्नौजिया, शिक्षक कुलदीप चंद, हरिनारायण यादव, श्रृंखला श्रीवास्तवा, बरेश कुमार, रिंका वर्मा, रुक्मिणी पटेल, मिथिलेश्वर पाठक, अनुज कुमार तिवारी एवं बच्चों ने पौधे लगाए। पिपरिया करंजहा में रामसजीवन सिंह, अमोढ़ा में ग्राम प्रधान शैलेश पटेल, जोगिया में सुरेश गुप्त ने पौध रोपित किया।

इसी तरह बेलवा टीकर, करमही, विशुनपुर गबडुवा, हरपुर महंत, किशुनपुर, पुरैना खंडी चौरा, सिरसिया, बैरिया, भरवलिया में पौधा लगाया गया।

मनरेगा मजदूरों, नागरिकों, किसानों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं राजकीय विभागों द्वारा सामुदायिक व निजी भूमि पर अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, आक्सी वन, शौर्य वन, गोपाल वन, त्रिवेणी वन, विरासत वाटिका, पवित्र धारा वाटिका, हरिशंकरी वाटिका, मित्र वन, सौमित्र वन, शक्ति वन ,आयुष वन, पंचवटी वाटिका, नवग्रह वाटिका आदि सहित अन्य सामान्य श्रेणी की आम,जामुन,सागौन, शीशम,सिरस, छितवन, पुत्रंजीवा,कदम्ब, कचनार, गोल्डमोहर, गूलर,नीम, बकैन,आंवला आदि विविध प्रजाति के लाखों पौधे रोपकर नया रिकॉर्ड बनाया गया।इस अभियान में गांव के ग्राम प्रधान, सचिव,लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक,पंचायत सहायक ,परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, सफाई कर्मचारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,कोटेदार,बीसी सखी,समूह सखी सहित अन्य दूसरे राजकीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!