चालीस दुकानदारों ने पूर्व विधायक से मिलकर जांच की मांग की।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
गोरखपुर-सुनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित परिंदा कस्बे में स्थित चालीस दुकानें गौतम बुद्ध व्यावसायिक भवन के दुकानदारों ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। वे पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह से मिले। दुकानदारों ने भवन के दूसरे तल के निर्माण का विरोध किया।पूर्व विधायक ने दुकानदारों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद ही भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस मामले में पूर्व विधायक ने एसडीएम फरेंदा से वार्ता किया है। उन्होंने निर्माण होने वाली भवन की जमीन की जांच करने की मांग की है। जहां निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा वह सरकारी संपत्ति या नगर पंचायत की।बैठक में बलराम, राजेश, शुभम, मधुरेश यादव और राहुल जायसवाल सहित दो दर्जन से अधिक व्यापारी मौजूद थे। सभी व्यापारियों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंताएं व्यक्त की।



