विद्यालय के बच्चों को किया गया जागरूक।

स्वाभिमान जागरण, संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
आज दिन बुधवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति की एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय सडकहवा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सिस्टर जगरानी ने उद्देश्य बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से बच्चों का शत प्रतिशत परिषदीय विधालय में नामांकन, नियमित उपस्थिति और बेहतर विद्यालय संचालन का मुख्य ध्येय है। इसी क्रम में बाल संरक्षण कार्यरती श्रीमती साधना ने विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका और जिम्मेदारी पर चर्चा किया। बाल संरक्षण कार्यकरती मेनका ने बच्चों को शिक्षा पर जोर देने के लिए चर्चा किया। इसी क्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक आशुतोष ने हर माह विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में एजेण्डा के बारे में चर्चा किया। बैठक में पुर्व प्राथमिक विद्यालय धरमौली और प्राथमिक विद्यालय सडकहवा के विद्यालय अध्यापक सुदर्शन वर्मा ने विद्यालय प्रबंधन समिति के तहत स्कूल और समुदाय के बीच एक सेतु का काम करती है, जिससे समुदाय के सदस्यों को स्कूल के कामकाज में भाग लेने और छात्रों के सीखने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता। बैठक प्रधानाध्यापिका ज्योत्स्ना, गीता गुप्ता, तारा देवी, रामधारी, एवं अभिभावक रवि, शिव और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, साधना, मेनका मृत्युंजय उपस्थित रहे।



