अपराधब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में छः बोरी यूरिया खाद बरामद।

तीन नफर अभियुक्त के साथ तीन बाइक भी बरामद।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्रज के क्रम में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 500 /5 झूलनीपुर गंडक नहर के पास से तीन व्यक्तियों से तीन मोटरसाइकिल पर छः बोरी खाद तथा तीन नफर अभिक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, अंकित यादव, आनंद यादव, अनूप मिश्रा व एसएसबी झूलनीपुर के उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, पूरन भगत यादव, राजा महतो ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान भारत से नेपाल की तरफ तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरियों में सामान लेकर जा रहे थे। जिन्हें रोक कर तलाश किया गया तो मोटरसाइकिल पर रखे बोरियों में यूरिया खाद बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम निर्मल निवासी उज्जैनी थाना पारसी (2) वीरेंद्र राजभर निवासी गुठी सूर्यपूरा थाना बेलाटाड़ी (3) दुर्ग विजय धोबी निवासी हरपुर थाना बेलाटाड़ी जनपद नवल परासी राष्ट्र नेपाल बताएं। पकड़े गए खाद व अभियुक्तों को उनके अपराध से अवगत कराकर कब्जा मे लिया गया। जिसे आवश्यक एवं विधि कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!