स्कूल चलो अभियान के तहत सीमावर्ती गांव में निकाली जागरूकता रैली।

स्वाभिमान जागरण, संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
ब्लॉक के रेगहिया गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन हेतु जागरूकता रैली निकल गई पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल, राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान, एस एस बी ने सयुंक्त रुप से किया। जिसका शुभारंभ 22 वाहिनी एसएसबी,शितलापुर खेसरहा के सहायक उप निरीक्षक रामलाल, बाल संसद प्रतिनिधि बेवी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली में बच्चों ने दफ्ती में स्लोगन को बोलकर बच्चा मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पहले पढाई बाद में कमाई के माध्यम से गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। कि अब स्कूल खुल गया है और सभी अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय में नामांकन कराते हुए नियमित स्कूल भेजे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश गुप्ता ने कहा कि बिना शिक्षा के मनुष्य पशु के समान होता है, और शिक्षा ही विकास की कुंजी है। इन तथ्यों से बच्चों को विद्यालय आने पर फोकस किया। इस अवसर पर सुरोखित शैशव के बाल संरक्षण साधना देवी ने कहा कि विकास तभी होगा जब नीवं मजबूत होगा और नीवं मजबूत के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है, साथ ही साथ संचारी रोग के बारे में भी जानकारी दिया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी.ने कहा कि हर बच्चे अपने आस पड़ोस कि उन बच्चों को तलासेंगे जो विद्यालय किन्ही कारणवश नहीं जाते हैं या कभी-कभी जाते हैं। उनको प्रेरित करेंगे। प्रत्येक 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अपने गाँव के परिषदीय विधालय में दाखिला करावे। एसएसबी उप निरीक्षक रामलाल ने कहा कि उन स्थानों का भी चिन्हीकरण कर आउटरीच किया जाना होगा, जहां बच्चे किन्हीं कारणवश से स्कूल नहीं जाते उनके अभिभावक को प्रेरित करना होगा। की समय पर नामांकन कराएं। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, रियाजउद्दीन ,रीना देवी,उप निरीक्षक रामलाल सिस्टर जगरानी, साधना देवी, मेनका देवी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।



