बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय गिरहियां बंजारी पट्टी में स्कूल चलो अभियान में लिया हिस्सा ।
बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
विकास क्षेत्र के पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय गिरहिया बंजारीपट्टी में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अगुआई में स्कूल चलो अभियान में विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय में लगभग 500 बच्चे एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे । स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालय के समस्त अध्यापकों के साथ साथ बीएसए सुश्री रिद्धि पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी महोदय आनंद कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम चौधरी एवं प्रधान प्रतिनिधि राकेश चौधरी प्रधानाध्यापक डॉ हरेराम गौतम , एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री धन्नू चौहान एवं समस्त स्टाफ स्कूल चलो अभियान प्रभात फेरी कार्यक्रम में मौजूद रहे । साथ ही बीएसए मैम और खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में बृक्षारोपण भी किया और बच्चों के साथ चटाई पर बैठ कर मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया । कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक बृजेश यादव द्वारा किया गया । इस दौरान विद्यालय की सभी अध्यापक मौजूद रहे।



