अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य
गर्भवती को टीका लगाने से एएनएम ने किया मना, सीएमओ ने लिया संज्ञान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
नगर पंचायत परतावल वार्ड संख्या 15 में तैनात एक एएनएम द्वारा गर्भवती महिला को टीकाकरण से मना करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अन्नपूर्णा मिश्रा ने गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ० अनिल जायसवाल को शिकायती पत्र सौंपते हुए एएनएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता अन्नपूर्णा मिश्रा का आरोप है कि 09 जुलाई को वह अपनी बहू को टीका लगवाने के लिए एएनएम से कही थीं। आरोप है कि एएनएम ने टीका लगाने से मना कर दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ल ने बताया कि एएनएम के खिलाफ शिकायत मिली है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।