अर्धसैनिक बलों में भर्ती हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
शक्ति सिंह ठाकुर, कमांडेंट 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, महराजगंज के दिशा-निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को प्रातः 09:30 बजे से 10:45 बजे तक समवाय बरगदवा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बाबा कमला प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज, बरगदवा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल में भर्ती की प्रक्रिया, योग्यता, तैयारी एवं करियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी निरीक्षक (सामान्य) श्री शिव पूजन प्रसाद द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई। उन्होंने अर्धसैनिक बलों की भूमिका, देश सेवा में योगदान तथा युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के 4 कार्मिक, विद्यालय के 6 अध्यापकगण तथा कुल 80 छात्र-छात्राओं (जिसमें 39 बालक एवं 41 बालिकाएं) ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में अर्धसैनिक बलों में सेवा देने के प्रति उत्साह देखने को मिला।



