विकास खण्ड अधिकारी अतुल द्विवेदी ने किया वृक्षारोपण का शुभारंभ।
71 ग्राम पंचायतों में 1.24 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा रामसहाय में विकास खण्ड अधिकारी (बीडीओ) अतुल द्विवेदी ने वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं वृक्ष लगाकर अभियान की शुरुआत की और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। द्विवेदी ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत फरेंदा विकास खंड की कुल 71 ग्राम पंचायतों में 1,24,600 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक जरूरी निवेश है।उन्होंने ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों से आह्वान किया कि वे इस अभियान को जनांदोलन बनाएं और प्रत्येक नागरिक कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए एवं उसकी देखरेख भी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर संबंधित ग्राम प्रधान हजरत अली, एपीओ आकाश चौरसिया ग्रामीण जन, शिक्षक, और स्कूली छात्र भी मौजूद रहे। सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।



