श्रावण के प्रथम दिन शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक
27 वर्ष पहले 1998 में लार के संतोष साहू उर्फ गुड्डू बम ने भागलपुर से सामूहिक जल भरने के कार्यक्रम की शुरुवात की थी

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण संवाददाता
श्रावण के प्रथम दिन शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक
रात भर भागलपुर में लगा रहा काँवरियों का मेला
देवरिया। आज शुक्रवार को श्रावण के प्रथम दिन शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोले नाथ को प्रसन्न किया। गुरुवार की शाम ही श्रद्धालु कॉवर का जल भरने भागलपुर पहुँच गए थे। भागलपुर में शिवभक्तों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। पूरी रात स्वर, सरगम, लोक की आस्था की लहरें उठती रहीं। भोर में ही ज्यादातर कावरियें यूपी बिहार के बार्डर पर स्थिति बाबा हंसनाथ धाम सोहगरा तथा दीर्घश्वर नाथ धाम मझौली राज पहुंचकर शिव का जलाभिषेक किए। शिवपूजन करने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक रही।
सावन के प्रथम दिन शनिवार को श्रद्धालु अपने घर के नजदीक व पौराणिक शिव मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर माथा टेका। शिवलिंग का दूध से अभिषेक करने के साथ ही अक्षत, पुष्प, भांग धतूरा, मधु आदि चढ़ा कर पूजा की गई। जनपद के रुद्रपुर स्थिति बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर व देवरिया मुख्यालय के सोमनाथ मंदिर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में भोर से पूजन-अर्चन के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी गई।
रात से ही कांवड़ियों का जत्था क्षेत्र के विभिन्न अंचलों से नाचते-गाते सरयू तट भागलपुर से जलभर कर मझौलीराज स्थित दीर्घेश्वरनाथ और सोहगरा के हंसनाथ मंदिर पर पहुंच जलाभिषेक किया। भोर से ही सलेमपुर के संस्कृत पाठशाला स्थित शिव मंदिर, मगहरा, खुखुंदू मठिया मंदिर, बंजरिया शिव मंदिर, कस्बा सलेमपुर, सोहनाग, मिश्रौली, डोमवलिया, भटनी, साहोपार, देवसिया आदि मंदिर पर काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु पीत वस्त्र धारण कर जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया। पहले दिन मंदिरों पर रूद्राभिषेक भी किया गया।
भागलपुर में जल भरने गए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा के एक दिन पूर्व कस्बे के काली चरण घाट पर मेला मैदान मे कांवरिया मेला का आयोजन किया गया था।
मेले में शिव जागरण, प्रकाश, चिकित्सा, जलपान का आयोजन पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवी जगत जायसवाल ने किया था। समारोह के मुख्य अतिथि राजेश सिंह दयाल थे। भागलपुर में कलाकारों के संगम में लोक कलाकार आर्यन बाबू, नागेंद्र उजाला, अनिल, पंकज भगत, मनीष बाबू, सुनील यादव, अवनीश प्रेमी, प्रमोद परदेसी, मुरली अकेला, सपना साक्षी, पुनीता प्रिया, रीमा राज आदि कलाकारों ने अपने अपने ढंग से शिवभक्तों का मनोरंजन किया।
सावन के पहले दिन शुक्रवार को लार रोड बाजार, कुंडौली, बरडीहा, भरौली, बभिनियांव, पड़री गजराज, मठ लार, बिरनी, नेमा, अजना, रेवली, दवन पिपरा, पिपरा बांध, कुंडावल, बरारी, राउतपार पांडेय, इटहुरा मिश्र, रुच्चा पार, हरखौली, पुलिस चौकी कस्बा लार शिवमन्दिर, तिवारी टोला शिवमन्दिर, संजाव शिव मंदिर, मठ लार शिव मंदिर, मठ लार चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में स्थिति शिवलिंगों पर जलाभिषेक कर भक्तों ने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।
भागलपुर में बीती रात हुए काँवरियों के मेले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक…