उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
मंदिर में अतिथि भवन का विधायक ने किया लोकार्पण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज
विकास खण्ड सिसवा के ग्रामसभा हरपुर पकड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर बउरहवा बाबा परिसर में स्थानीय विधायक प्रेमसागर पटेल ने नव निर्मित अतिथि भवन का लोकार्पण किया।
शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रेमसागर ने मंदिर परिसर में स्थापित बउरहवा बाबा शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। इसके उपरांत उन्होंने फीता काटकर अतिथि भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर के सुंदरीकरण हेतु मेरे द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव के तहत पर्यटन विभाग की ओर से अतिथि भवन का निर्माण कराया गया है। प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मंदिरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। यह अतिथि भवन रुद्राभिषेक, सगाई जैसे आयोजन के उद्देश्य से बनाया गया है।



