थाना समाधान दिवस फरेंदा में एसडीएम और सीओ ने सुनीं फरियादियों की शिकायतें।
पांच में से एक मामले का हुआ निस्तारित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
शनिवार को फरेंदा थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विजय यादव एवं क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिरुद्ध कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं।समाधान दिवस के दौरान कुल 5 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष चार मामलों को संबंधित विभागों को भेजते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।एसडीएम विजय यादव ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। वहीं सीओ अनिरुद्ध कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध रूप से निपटाया जाए।थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही। जनता ने भी अधिकारियों के प्रति भरोसा जताते हुए समाधान दिवस के आयोजन की सराहना की।इस दौरान फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक, चौकी प्रभारी गंगाराम यादव, उपनिरीक्षक अख्तर, दुर्गेश वैश्य सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे।



