खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 08 छत्रपति शिवाजी नगर स्थित सिवान में शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खेत में युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर निवासी आकाश सिंह उर्फ राहुल सिंह (25 वर्ष) पुत्र स्व० विजय सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आकाश सिंह का शव वार्ड 08 निवासी गोपाल राजभर के खेत में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। खेत में काम कर रहे मजदूरों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आकाश सिंह घर पर अकेला ही रहता था। उनके बड़े भाई अरुण सिंह विदेश में रहकर रोजी-रोटी चलाते हैं, जबकि मां की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं रहती। पूरे घर की जिम्मेदारी आकाश के कंधों पर ही थी। वह न केवल खुद का बल्कि अपनी बीमार मां की भी देखभाल करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आकाश की अब तक शादी नहीं हुई थी और वह बहुत ही मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था। उसकी असामयिक मृत्यु से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। ग्रामीणों ने यह भी चिंता व्यक्त की कि जब आकाश की मां को अपने बेटे की मौत की जानकारी होगी तो वह यह आघात कैसे सह पाएंगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आकाश की मृत्यु की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



