LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलेख

पानी गया पाताल, हैण्डपम्प-बोरिंग दिये जवाब

जल स्तर नीचे जाने से पानी का संकट

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण

पानी का स्टेटा गया नीचे, बोरिंग व हैण्डपम्प नहीं दे रहे पानी

लार क्षेत्र में धरती का जल स्तर नीचे जाने से मची त्राहि त्राहि

देवरिया। इस वर्ष रुठे मानसून व सावन में भीषण गर्मी के बीच एक और बुरी खबर से लोग परेशान हैं। लार क्षेत्र में भूतल का जल स्तर नीचे खिसक गया है। तालाब, पोखरे, अमृत सरोवर दो सूखे हैं ही, अब नलकूपों के बोरिंग और हैण्ड पम्प भी पानी नहीं दे रहे। यदि कुछ दिन और बारिश नहीं हुई तो क्षेत्र में पानी का संकट आ खड़ा होगा।
स्वाभिमान जागरण की टीम ने कई गावों के हालात जाने। संजाव के नागेंद्र पाठक बताते हैं कि उनका हैण्डपम्प पानी नहीं दे रहा है। पटनेजी के प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश दुबे बताते हैं कि उनके यहाँ अरुण दुबे , रामशकल राजभर , अनिल दू बे , रोशन दुबे , श्रीप्रकाश , लालजी ठाकुर राहुल आदि के हैण्डपम्प पानी नहीं दे रहे।
दोगारी मिश्र की ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके गांव पानी का संकट गहरा गया है। राजकुमार मास्टर, सतीश दुबे,कमलेश प्रसाद, गंगा प्रसाद, रामनारायण प्रसाद, चंद्रावती देवी, श्रीकांत प्रसाद के हैण्डपम्प और रामजी भगत व अजय मिश्र की बोरिंग पानी नहीं दे रहे।
ग्राम प्रधान बलुआ गौरी सुनील गुप्ता बताते हैं कि उनके गाँव लगभग पंद्रह लोगों के घर का हैंडपंप पानी नहीं दे रहा है। इनमें जयप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, हरीश कुमार, नवल किशोर यादव, शावीर अहमद, अख्तर अहमद आदि। ग्राम प्रधान ने कहा कि हर घर नल योजना के अन्तर्गत बनी टंकी सूखी पड़ी है। कई बार जिलाधिकारी को लिखित दे चुका हूं, कहीं कोई सुनवाई नहीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!