
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” में थाना सलेमपुर को मिली बड़ी सफलता मिली है। एक डम्फर से 103 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 1 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, हुआ है। उसके पास तमंचा भी मिला है।
मुखबिर की सूचना पर सोनू ढाबा बिगही सलेमपुर के पास से एक ट्रक (डम्पर) संख्या BR 01GD 2985 से बिहार ले जायी जा रही 103 पेटी अवैध ऑफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र आबिद हुसैन निवासी बभनौली पोस्ट शेखपुरा थाना बसन्तपुर जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/2025 धारा 341(2) बीएनएस, 60 आबकारी अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।बरामद अवैध अंग्रेजी शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 06 लाख रुपये व बरामद टाटा ट्रक (डम्पर) का अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रुपये है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व उ0नि0 निरंजन लाल सहित उनकी टीम थी।


