वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई शिवलिंग की स्थापना।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
सोमवार को स्थानीय नगर के गोपाल नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूजा-अर्चना के उपरांत पंडित मुरलीधर शुक्ल के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना किया गया और सामुहिक हवन किया गया।
प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत रविवार को शुरू हुए शिव कीर्तन, पूजा अर्चना और शिव शोभायात्रा के बाद सोमवार को मुख्य यजमान जितेंद्र चौरसिया, शैल देवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना किया। उसके उपरांत सैकड़ों शिवभक्तों ने सामूहिक हवन किया और शिवलिंग की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। रात्रि में महाभंडारा और शिव जागरण के बाद महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस दौरान सोमनाथ चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, निरंजन लाल अग्रवाल, विनय चौरसिया, विवेक चौरसिया, विजय सोनी, गोपाल अग्रवाल, शशांक खरवार, संदीप मद्धेशिया, जितेंद्र मद्धेशिया, शिव अग्रवाल, मनीष केसरी, अभिषेक सोनी, मनीष भुज, नवीन मद्धेशिया, लल्लू रौनियार समेत नगर के सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।



