डीएलएड परीक्षा में टॉप कर बढ़ाया विद्यालय का सम्मान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी बोर्ड प्रयागराज के डी0एल0एड0 द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जैसे ही घोषित हुए वैसे ही परमेश्वर सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान मथुरा नगर आनंद नगर के कैंपस में जश्न का महौल बन गया। प्रशिक्षु ओं के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में सपने चमकते दिखे। प्रशिक्षुओ की अपनी मेहनत और शिक्षकों की मेहनत रंग लाई तथा यह पल संस्थान तथा जिले के लिए बेहद गौरवशाली रहा। द्वितीय सेमेस्टर में संस्थान की 94 प्रशिक्षु तथा चतुर्थ सेमेस्टर में 54 प्रशिक्षुओ ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें से 80% से अधिक प्रशिक्षुओ ने 90% से अधिक अंक हासिल किया। जिसमें द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओ को मिलाकर लड़के तथा लड़कियों ने टॉप किया।वहीं 20% प्रशिक्षुओ ने 88% से ऊपर अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया।
संस्थान के द्वितीय सेमेस्टर की कमला कुमारी ने 93.25%, रजत अग्रहरि ने 93% चतुर्थ सेमेस्टर के पंकज सिंह ने 92.75 प्रतिशत, कु0 महविश ने 92% सर्वोच्च अंक प्राप्त किया इसके अतिरिक्त अनामिका गुप्ता 93%,प्रतिभा पांडे 92.87 प्रतिशत, धर्मनाथ चौरसिया 92.95 प्रतिशत, मोहम्मद आसिफ 91.5%, अखिलेश प्रजापति 91% अंक प्राप्त किया।
संस्थान के प्रबंधक पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सभी सफल प्रशिक्षुओ उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इन प्रशिक्षुओ की सफलता सभी की साझा मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने संस्थान के डी0एल0एड0 विभागाध्यक्ष वंशदीप मौर्य ,शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा,मो0 मोबीन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कु0 रीता, डॉ संजय कुमार शर्मा को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि हमारे सभी शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ मूल्य आधारित शिक्षा भी प्रशिक्षुओ को दे रहे हैं,जो उन्हें अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ने में मदद करेगा।
प्रशिक्षुओ को शुभकामना एवं बधाई देते हुए संस्थान के प्रबंध सलाहकार समिति केआर0बी0 यादव ने सभी प्रशिक्षुओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। डी0एल0एड0 एवं बी0एड0 विभाग के प्रभारी राम नगीना सिंह ने कहा की लगन और परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है जो आप सभी प्रशिक्षुओ ने कर के दिखाया है। संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर अशोक भारतीय ने प्रशिक्षुओ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की बात कही।
डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओ द्वारा इस शानदार प्रदर्शन ने संस्थान के शैक्षिक वातावरण को और भी सुदृढ़ किया है और आने वाले समय के लिए एक नई प्रेरणा दी है। प्रशिक्षुओ की यह सफलता बाकी विभाग के छात्र-छात्राओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।



