शौचालय घोटाले में बड़ी कार्रवाई: 218 शौचालय बिना निर्माण के भुगतान।
पूर्व प्रधान व दो सचिवों पर FIR, निलंबन के आदेश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
जनपद की ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जांच में दोषी पाए गए पूर्व ग्राम प्रधान नजरे आलम और दो तत्कालीन सचिवों—मिलिंद चौधरी व संतोष कुमार—के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा सचिवों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। वित्तीय वर्ष 2015–20 के बीच शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच सौंपी थी। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि कुल 219 शौचालयों में से 218 शौचालय मौके पर बने ही नहीं, जबकि इनका भुगतान कर दिया गया। इस तरह कुल ₹26.16 लाख की शासकीय राशि का दुरुपयोग सामने आया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद भी जवाब न मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने सहायक विकास अधिकारी (पं.) लक्ष्मीपुर को आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सचिवों को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।



