उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

बार बार की शिकायत पर शुरू हुआ जांच।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज

मिठौरा ब्लाक के बसंतपुर खुर्द गांव में मनरेगा योजना मे बड़ा फर्जीवाड़ा सामन आया है। गांव के युवक ब्रम्हानंद के नाम पर मजदूरी का भुगतान तब किया गया, जब वह विदेश मे नौकरी कर रहा था। पहले की गई शिकायत को एपीओ मनरेगा द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया था। मामले को दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामले मे नया मोड़ तब आ गया जब गांव के ही एक अन्य व्यक्ति ने हवाई टिकट के प्रमाण के साथ पुनः जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है पूरे मामले मे जिलाधिकारी के निर्देश पर पुनः जांच शुरू हो गई है बसंतपुर खुर्द गांव निवासी घरभरन मौर्य ने 26 जून को जिलाधिकारी को शिकायत कर बताया था कि ब्रम्हानंद अप्रैल में ही विदेश चला गया था फिर भी जून मे उसके नाम से छह सात दिन की मजदूरी दर्शाकर भुगतान किया गया है जांच के लिए पहुंचे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मिठौरा ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट लगा दी कि युवक हाल ही में विदेश गया है और मामला यही दबा दिया गया लेकिन जब ग्रामवासी योगेश्वर मिश्र ने युवक के हवाई टिकट की प्रति जिलाधिकारी को सौंपते हुए पुनः शिकायत दर्ज कराई तो पूरे मामले मे हड़कंप मच गया। टिकट के अनुसार, ब्रम्हानंद 27 अप्रैल को लखनऊ से दमाम होते हुए रियाद जा चुका था अब जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह को जांच सौंपते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे है जांच के बाद दोषियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!