उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

युवा कौशल दिवस पर सम्मानित किए गए 10 प्रशिक्षण प्रदाता एवं युवा।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज ।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में युवा कौशल दिवस का आयोजन महराजगंज में आयोजित कर विभिन्न आई टी आई संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी लगाकर प्रशिक्षार्थियों का ज्ञान वर्धन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलवित कर किया गया। कार्यक्रम में जनपद में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले 10 प्रशिक्षण प्रदाताओं को प्रशस्ति।पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 10 ऐसे युवाओं को यूथ एवार्ड से सम्मानित किया गया, जो पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छे वेतनमान पर रोजगार कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार घोष ने किया।

कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य मसूद इशरत, आईटीआई महराजगंज के प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रबंधक डॉ राजेश सिंह, अरविंद कुमार पाठक, अभिषेक सिंह गंगवार, पुनीत गुप्त, ईशान प्रकाश उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!