LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़

विद्युत् स्पर्शआघात से एक की मौत

लार सी एच सी पर मृत अवस्था में लाया गया युवक

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। गुरुवार को लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मृत अवस्था में एक युवक लाया गया था। अस्पताल की तरफ से लार पुलिस को अवगत कराया गया कि संदेहास्पद हाल में एक शव अस्पताल पर लाया गया है। अस्पताल की सूचना पर लार पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और अस्पताल पहुंची। पुलिस जाँच में  पाया गया कि अंकित प्रसाद पुत्र हरेंद्र कुमार निवासी धर्मनेर महलिया उम्र 22 वर्ष मृत अवस्था में सामुदायिक स्वाशथ्य केंद्र लार लाया गया था। डाक्टर ने लार पुलिस को सूचित किया। अस्पताल पर परिजनों की सहमति से लार पुलिस ने शव का पंचनामा बनवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!