LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

कप्तान ने किया जनभावनाओं का सम्मान, दीपक सिंह को भागलपुर चौकी की कमान

देवरिया में 2 इंस्पेक्टरों व 7 उपनिरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदला

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण

देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिले के दो इंस्पेक्टरों व सात उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। मोहर्रम के अवसर पर लार कस्बा से लाईन हाजिर किए गए चौकी प्रभारी दीपक कुमार सिंह के मामले में पुलिस अधीक्षक ने जन भावनाओं का ख्याल रखा। उन्हें बहाल करते हुए भागलपुर चौकी का प्रभारी बना दिया। बतातें चलें कि दीपक सिंह पर विभागीय कार्रवाई को गलत ठहराते हुए लार के हिन्दू वादी संगठनों ने उनके बहाली के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर विभागीय कार्रवाई पर अपना विरोध जताया था।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिले में क़ानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील पटेल को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर का दायित्व सौपा है। सलेमपुर के कोतवाल संतोष कुमार सिंह इन दिनों सस्पेंड चल रहे हैं। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजेश कुमार पाण्डेय को विशिष्ट जाँच प्रकोष्ठ, रुद्रपुर के दरोगा धर्मेंद्र कुमार को मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी, भाटपार रानी से दरोगा संकल्प सिंह राठौर को लार कस्बा चौकी प्रभारी, लार के दरोगा आंनद राव को खरवनिया चौकी प्रभारी, मईल के दरोगा अरविन्द कुमार को चौकी प्रभारी देवरहा बाबा आश्रम, चौकी प्रभारी गरुल पार राम लक्ष्मण सिंह को सतराव चौकी प्रभारी और रिट सेल प्रभारी भूपेंद्र सिंह को गरुल पार चौकी प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!