LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

तीन दिन से बिजली विहीन लोगों का फूटा गुस्सा, पेड़ की डाल रख सड़क जाम

थानाध्यक्ष मईल ने लोगों को समझा बुझा कर जाम खोलवाया

रविशंकर तिवारी /स्वाभिमान जागरण

मईल (देवरिया )| स्थानीय मईल थाना क्षेत्र में तेलिया फीडर में तीन दिनों से बिजली की दुर्व्यवस्था से नाराज लोगों ने आज राम जानकी मार्ग को जाम कर बंद कर दिया |जिससे सड़क पर गाड़ियों की लाइन लग गईं | आवागमन प्रभावित हो गया। विगत तीन दिनों से इस भीषण गर्मी में बिजली की सप्लाई ना मिलने के चलते लगभग पैंतीस गाँव अँधेरे में हैँ | जबकि खरीफ की फसल की रोपाई का समय चल रहा हैँ | बरसात भी कभी – कभी हो रहीं हैँ |जिससे रात के अँधेरे में खतरनाक जीव -जन्तु के घरों में घुसने एवं काटने का खतरा मंडरा रहा हैं | लोगों का कहना हैँ कि पहले मिट्टी का तेल मिलता था वो भी सरकार ने बंद कर दिया हैँ | विद्युत से चलने वाले सभी उपकरण तीन दिनों से बिजली ना मिलने के कारण बंद हो गये हैँ, जिसके कारण लगभग पैंतीस गाँव की आबादी अँधेरे में रहने को मजबूर हैँ | इसी को लेकर आज ग्रामसभा नरसिंहडाड़ में सुबह ही लोगों ने रामजानकी मार्ग पर पेड़ रखकर सड़क को जाम कर दिया | जैसे ही सड़क जाम की खबर प्रशासन को मिली वो तुरंत हरकत में आ गया और थानाध्यक्ष मईल दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल तुरंत नरसिंहडाड़ पहुँचा और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा – बुझा कर जाम को खुलवाया एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया की जल्दी ही आप लोगों की विद्युत सप्लाई शुरू की जायेगी | जिस पर ग्रामीणों ने तुरंत ही जाम को समाप्त किया।

ज्ञातव्य हैँ कि तेलियाँ फीडर की मेन सप्लाई का केबल गहिला गांव के समीप रेलवे लाइन के पास ब्लास्ट हो गया। इसके चलते उपकेंद्र से जुड़े 35 गांवों की बिजली गुल हो गई है। बिजली सप्लाई चालू करने के लिए निगम के कर्मचारी लगे हुए हैं| प्रभावित गाँवों में प्रमुख रूप से मईल, नरियांव , तेलिया कला, गोहरिया, नेनूआ, सोनबरसा, मईलौटा, नरसिंहडाड , बगहा, बगही, पिपरा बांध, मईल चौराहा, अंडिला, देवढी , बरेजी, अकुबा आदि गांवों में धान की रोपाई चल रही है। बिजली सप्लाई नहीं होने से नलकूप नहीं चल रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर जे ई पंकज कुमार ने बताया कि निगम के कर्मचारी बृहस्पतिवार से ही फाल्ट को ठीक करने में लगें हुए हैँ | रेलवे विभाग द्वारा रेलवे लाइन के किनारे पत्थर गाड़ते समय मेन सप्लाई का केबल ब्लास्ट हो गया| विद्युत निगम के कर्मचारी फॉल्ट को ठीक करने में लगे हैं। जल्द ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!