बिजली उपभोक्ताओं का गुस्सा सड़क पर उतरा, मईल चौराहे पर रामजानकी मार्ग जाम कर धरने पर बैठे लोग
बिजली के लिए आंदोलन

बिजली से बेहाल लोगों ने मईल चौराहे पर किया राम जानकी मार्ग जाम, अवगमन ठप्प
सुबह नरसिंह डांड में सड़क जाम के बाद जब नहीं हुआ निदान तो दूसरी बार फिर सड़कों पर उतरे लोग
रविशंकर तिवारी /स्वाभिमान जागरण
मईल (देवरिया )| स्थानीय मईल थाना क्षेत्र में तेलिया फीडर में तीन दिनों से बिजली की दुर्व्यवस्था से नाराज लोगों ने शनिवार की शाम साढ़े चार बजे राम जानकी मार्ग को जाम कर दिया है। मईल चौराहे पर हुए भयंकर जाम की वजह से मईल चौराहे से बरहज़, लार रोड, मुसैला और भागलपुर का आवगमन ठप्प हो गए है। मईल चौराहा से चारों दिशाओं में जाने वाले राहगीर सड़क पर फंसे हैं। सड़क पर गाड़ियों की लाइन लग गईं है। आवागमन प्रभावित हो गया है ।
विगत तीन दिनों से इस भीषण गर्मी में बिजली की सप्लाई ना मिलने के चलते लगभग पैंतीस गाँव अँधेरे में हैँ | जबकि खरीफ की फसल की रोपाई का समय चल रहा हैँ | बरसात भी कभी – कभी हो रहीं हैँ |जिससे रात के अँधेरे में खतरनाक जीव -जन्तु के घरों में घुसने एवं काटने का खतरा मंडरा रहा हैं | लोगों का कहना हैँ कि पहले मिट्टी का तेल मिलता था वो भी सरकार ने बंद कर दिया हैँ | विद्युत से चलने वाले सभी उपकरण तीन दिनों से बिजली ना मिलने के कारण बंद हो गये हैँ, जिसके कारण लगभग पैंतीस गाँव की आबादी अँधेरे में रहने को मजबूर हैँ | इसी को लेकर आज ग्रामसभा नरसिंहडाड़ में सुबह नौ बजे ही लोगों ने रामजानकी मार्ग पर पेड़ रखकर सड़क को जाम कर दिया था, जिसे थानाध्यक्ष ने खुलावाया था।
उसके बाद शाम साढ़े चार बजे मईल चौराहे पर उससे ज्यादा लोगों की भीड़ बिजली को लेकर आंदोलित होकर सड़क पर संघर्ष करने उतर गयी। सड़क जाम करने वाले लोगों में युवकों के अलावे बुजुर्ग और महिलाएं भी हैं। सड़क पर प्रदर्शन में प्रमोद मिश्रा,
विनीत उपाध्याय, शिवम चौधरी, अभिनव चौधरी, हरिशंकर पाण्डेय, राजन सिंह,बृजेश कुशवाहा, असिन सिंह अंशु, उत्कर्ष पाण्डेय, रितेश यादव, अमरजीत यादव, संतोष यादव, ट्विंकल सिंहस हित सैकड़ों लोग सड़क पर धरना दे रहे हैं।
ज्ञातव्य हैँ कि तेलियाँ फीडर की मेन सप्लाई का केबल गहिला गांव के समीप रेलवे लाइन के पास ब्लास्ट हो गया। इसके चलते उपकेंद्र से जुड़े 35 गांवों की बिजली गुल हो गई है। बिजली सप्लाई चालू करने के लिए निगम के कर्मचारी लगे हुए हैं| प्रभावित गाँवों में प्रमुख रूप से मईल, नरियांव , तेलिया कला, गोहरिया, नेनूआ, सोनबरसा, मईलौटा, नरसिंहडाड , बगहा, बगही, पिपरा बांध, मईल चौराहा, अंडिला, देवढी , बरेजी, अकुबा आदि गांवों में धान की रोपाई चल रही है। बिजली सप्लाई नहीं होने से नलकूप नहीं चल रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। बिजली से परेशान लोगों का गुस्सा अब सड़क पर उतर चुका है।
एक घंटे जाम के बाद एस ओ मईल दिलीप सिंह ने समझाया तो जाम हटा