LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद, भाजपा बूथ अध्यक्ष सहित परिजनों की पिटाई

तीन वर्षो से तहसील का चक्कर लगा रहे भाजपा कार्यकर्ता को नहीं मिला न्याय

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। थाना से लगायत मुख्यमंत्री तक जनता दरबार लगता है, लोगों को कितना न्याय मिलता है? इसकी बानगी आज जिले के लार कस्बा में देखने को मिली। मुरली उर्फ़ राजू गोंड नामक व्यक्ति जो भाजपा का बूथ अध्यक्ष है उसे सरकारी पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी के विवाद में कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। मारपीट की घटना में भाजपा बूथ अध्यक्ष ही नहीं, उनके माँ बाप और भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है।नगर पंचायत लार के वैश्करनी वार्ड निवासी मुरली उर्फ राजू गोड़ अपने घर जाते समय रास्ते में रुके। उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनकी पट्टे की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। जब उन्होंने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। राजू के पिता लाल साहब गोड़, मां इंदु देवी और भाई अखिलेश बचाव में आए। आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। सभी घायलों को पहले सीएचसी लार ले जाया गया। वहां से उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। राजू गोड़ की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।पीड़ित परिवार का आरोप है कि वे पिछले तीन साल से नगर पंचायत लार और तहसील प्रशासन के चक्कर काट रहे थे। अगर अधिकारियों ने समय पर इस मामले का समाधान किया होता तो यह घटना नहीं होती।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!