LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लार पुलिस को मिली कामयाबी

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया।पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में आज एक चोरी का वाहन बरामद कर एक युवक को जेल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.07.2025 को वादी अभय प्रजापति पुत्र शिवाजी प्रजापति साकिन छपरा मोड़, इन्दिरा नगर वार्ड, थाना लार जनपद देवरिया द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि समय करीब 12.00 बजे दिन में उनकी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर संख्या UP 52AN 4002 उनके घर के सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है। इस संबंध में थाना लार पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है ।इस प्रकार थाना लार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया ।लार थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में लार पुलिस को एक क़ामयाबी मिली है लार पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। कल लार थाना में  मु0अ0सं0 261/2025 धारा 303 दर्ज हुआ था। केस की विवेचना के बाद  बढोत्तरी धारा-317 (2) बीएनएस० के तहत उमेश कुमार पुत्र स्व० लालजी प्रसाद सा-० बभनौली पाण्डेय थाना लार जनपद देवरिया को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। पुलिस के इस गुड वर्क में मुख्य रूप से उ०नि०  राजेश कुमार भारती, हे०का० सुनील कुमार सिंह, का० मृत्युजय मौर्या, का० धनन्जय पटेल, का० दिवाकर चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र स्व० लालजी प्रसाद सा-०बभनौली पाण्डेय थाना लार जनपद देवरिया उम्र करिब 20 वर्ष को  प्राइमरी विद्यालाय मठ लार ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। उसके पास से एक अदद मोटरसाईकिल सुपर स्पेन्डर बरामद हुई है।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार युवक को आज जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!