पति ने पत्नी को मारा चाकू, हालत गंभीर।
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार, चाकू बरामद।

कस्बे में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, वारदात के बाद मौके पर जुटी भीड़।
स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज
ठूठीबारी कस्बे के मेन मार्केट में स्थित हनुमान मंदिर के समीप रविवार दोपहर नशेड़ी पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर दिया। घटना दोपहर करीब दो बजे की है, जब रमजान पुत्र नूर मोहम्मद ने झगड़े के दौरान पत्नी रुबीना खातून के पेट के दाहिने हिस्से में चाकू घोंप दिया। जिससे महिला लहू लुहान हालत में सड़क पर तड़पने लगी, दिन की घटना होने की वजह से मौके पर ग्रामीणों भारी भीड़ जुट गई। घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी निचलौल भिजवाया। वहीं आरोपीत रमजान को मौके से गिरफ्तार कर कोतवाली ठूठीबारी ले जाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रमजान आए दिन शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता था। रविवार को भी शराब के नशे घर पहुंचा जहां विवाद शुरू हो गया और हिंसक रूप ले लिया। घायल महिला रुबीना के दो छोटे बच्चे हैं। बड़ी चार साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। घटना के बाद बच्चों के भविष्य को लेकर परिजन बेहद चिंतित हैं। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपीत को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है।



